सिर्फ प्रॉपर्टी खरीदने से आपको नहीं मिलेगा UAE Golden Visa, सरकार ने अफवाहों के बीच साफ किया पूरा प्रोसेस
बता दें कि Golden Visa एक लॉन्ग टर्म रेजिडेंसी परमिट है, जो किसी भी व्यक्ति को UAE में रहने, काम करने या पढ़ाई करने का अधिकार देता है. यह वीजा किसी एजेंट के जरिए नहीं, बल्कि सरकारी वेरीफिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरता है.
Hindi