गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत, बोलीं- जो सच्चा है वही अकेला है, यूजर्स ने कहा- यही हकीकत है

सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रही हैं कि आजकल रिश्तेदार कैसे होते हैं और जीवन का सच क्या है. उनका कहना है कि जो सच्चा होता है आजकल वही अकेला रह जाता है और जो झूठा मक्कार है वही सबका प्यारा बन जाता है.

Hindi