अंगूठी-ताबीज बेचकर छांगुर बाबा ने कैसे खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य? पढें पूरा काला चिट्ठा
Chhangur Baba Case : एक जमाने में अंगूठी और ताबीज बेचने और बाद में ग्राम प्रधान बने छांगुर के पास अचानक इतने पैसे कहां से आए. इसी सवाल की वजह से सुरक्षा एजेंसियों को उस पर शक हुआ. अब तक मिले दस्तावेजों के आधार पर छांगुर के अलग अलग 40 अकाउंट्स में अब तक 106 करोड़ रुपयों का फंड आने की पुष्टि हुई है.
Hindi