प्रकृति की कचहरी में कटघरे में इंसान, हिमालय का दर्द सुनिए, क्‍यों दरक रहे हैं पहाड़?

इस मानसून में हिमाचल में 75 मौतें और उत्तराखंड में 22 जानें जा चुकी हैं. पिछले एक हफ्ते में 16 बड़े भूस्खलन हुए हैं. यानी हर दिन दो बार हिमालय दरक रहा है.

Hindi