'सैंडल हील्स में कोकीन', हैदराबाद में बड़े ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़
मामले में गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी 34 वर्षीय सूर्या अन्नामनेनी है, जो एक इंजीनियरिंग और एमबीए ग्रैजुएट है और कोमपल्ली का निवासी है. इसके साथ ही वह 'मलनाडु किचन' रेस्तरां का मालिक भी है.
Hindi