राजस्थान के जगुआर क्रैश में देश ने खोए वीर सपूत, एयरफोर्स ने दिए हादसे की जांच के आदेश
वायुसेना के कई अड्डे राजस्थान में मौजूद हैं, जिनमें एक जोधपुर और दूसरा बीकानेर में शामिल हैं. इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में गुजरात के जामनगर के पास वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था.
Hindi