देश का पहला बालिका सैनिक स्कूल, कहां बन रहा, किसने दान दी 108 करोड़ रुपये की जमीन, जानें सबकुछ

भारत सरकार की योजना के मुताबिक, देश में पहली बार बालिका सैन्य विद्यालय बीकानेर के जयमलसर में शुरू होने जा रहा है. इसकी घोषणा राज्य सरकार ने 2024-25 और 2025-26 में की थी. स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश केवल छात्राओं को ही मिलेगा. इस पर पढ़ें डॉ. नासिर ज़ैदी की रिपोर्ट...

Hindi