'झाड़-फूंक' करता दिखा आरोपी, पूर्णिया में डायन बताकर हत्या मामले में नया मोड़
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नकुल उरांव ने भी वारदात से पहले पंचायत होने की बात स्वीकार किया है. नकुल ने बताया कि पंचायत के फैसले के बाद रात 11 बजे उसने 50 लोगों के साथ बाबू लाल उरांव के घर धावा बोला था.
Hindi