इस बार बड़े दर्द में है हिमाचल का सेब, यह दर्द पढ़िए, रोना आ जाएगा
जयवर्धन फूल और सेब के किसान हैं. वह भी गहरे दर्द और सदमें में हैं. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से दस लाख का लोन लेकर फूलों की खेती के पॉली हाउस तैयार करवाया था, लेकिन बादल फटने से आई तबाही में घर के साथ पॉली हाउस भी बह गया. अब वो भारी कर्जो में डूब गए हैं.
Hindi