पहले सीजन में थी 1800 रुपए सैलरी! अब स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' के लिए कर रहीं इतना चार्ज

स्मृति ईरानी 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट वर्जन में एक बार फिर 'तुलसी विरानी' का किरदार निभाती दिखेंगी. इस कल्ट क्लासिक शो का दूसरा सीजन 2, 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट होने वाला है.

Hindi