दिल्ली में हजार 2 हजार रुपयों के खातिर हत्या, वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त

Delhi Murder : फरीदीन अपने दोस्त जावेद के साथ बारिश से बचने के लिए गली नंबर 10 में खड़ा था. इसी दौरान वहां रहने वाला आदिल, जिसने पहले दोनों से ₹2000 उधार लिए थे, वहां आया. जब फरीदीन और जावेद ने आदिल से पैसे लौटाने की बात की, तो वह भड़क उठा और अचानक चाकू से हमला कर दिया.

Hindi