क्या गॉलब्लैडर हटाने से लिवर पर दबाव बढ़ जाता है? डॉक्टर सरीन ने बताया गॉलब्लैडर में पथरी होने पर क्या करें

डॉ. सरीन बताते हैं कि गॉलब्लैडर और लिवर दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं. लिवर हर समय बाइल (पित्त रस) बनाता रहता है और गॉलब्लैडर का काम होता है इसे जमा करके, भोजन के दौरान छोटी आंत में भेजना. यानी गॉलब्लैडर एक तरह का स्टोरेज टैंक है.

Hindi