गाजियाबाद जिला सरकारी अस्पताल NIA के शक के दायरे में, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है मामला

सूत्रों की मानें तो मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के परिवारजन के इलाज से जुड़ा हुआ है. यहां इलाज के कागज लगाकर कोर्ट से बेल अप्लाई किया गया था. इसके बाद कागज NIA की निगाह में आया और उसके बाद एनआईए ने पूरे मामले को लेकर अपनी जान शुरू कर दी.

Hindi