49 साल की ये एक्ट्रेस बनी सलमान खान की हीरोइन, अक्षय कुमार और संजय दत्त की रही है हीरोइन
उन तस्वीरों में उनकी स्वाभाविक गरिमा और शांत आकर्षण ने उस किरदार की आत्मा को बखूबी दर्शाया, जिसकी उन्हें तलाश थी. उनका गंभीर अभिनय का अंदाज़ और सधी हुई मौजूदगी ने उन्हें इस भूमिका के लिए एकदम सही विकल्प बना दिया.
Hindi