जिस पिता का नाम रोशन, उसने ही अपनी टेनिस चैंपियन राधिका को बेटी को क्यों मार डाला?
राधिका यादव हत्या मामले में पुलिस ने बताया कि राधिका के पिता ने अपनी बेटी पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई, जिनमें से तीन गोलियों राधिका को लगीं. सूत्रों के मुताबिक, राधिका यादव टेनिस खेलने के साथ ही रील भी बनाती थीं और इसी कारण से उनके पिता बेहद नाराज थे.
Hindi