आईएनएस सूरत: 'वी डेयर' का स्लोगन और शेर का लोगो, जानें इन दिनों क्यों है चर्चा में और क्या है इसमें खास
आईएनएस सूरत के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन संदीप शौरी कहते है कि हम बहुत खुश है कि हमें ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने का मौका मिला. यह हमारे लिए बहुत अच्छी ट्रेनिंग रही. उस वक्त भी हर तरह से तैयार थे और आज भी हैं.
Hindi