Changur Baba House Demolition: ED के टारगेट पर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति | Top Story | NDTV India

Changur Baba House Demolition: यूपी के धर्मांतरण मामले में ईडी की जांच जारी है। ED जल्द इस मामले छापेमारी कर सकती है। ED छांगुर बाबा और उसके करीबियों की संपत्ति को खंगालने में जुटी है। ईडी छांगुर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति की जांच कर रही है। संपत्ति से जुड़े तमाम दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो छांगुर बाबा के 40 अकाउंट की जानकारी मिली है। सूत्र बताते हैं कि छांगुर बाबा ने अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा धर्मांतरण कराए हैं।  

Videos