Tax दो, फिर भी Private Schools क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra

Private School VS Government School: हम टैक्स देते हैं ताकि सरकारी स्कूल मुफ्त शिक्षा दें। लेकिन लोग प्राइवेट स्कूल चुनते हैं क्योंकि सरकारी स्कूलों पर भरोसा टूट चुका है। Central Square Foundation की रिपोर्ट कहती है कि सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा के सिर्फ़ 44.2% बच्चे दूसरी कक्षा की किताब पढ़ पाते हैं, प्राइवेट स्कूलों में 65.1%। लोग डरते हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं, कोचिंग पर ज़्यादा खर्च होगा। 

Videos