गुरु पूर्णिमा पर पढ़ें नीतीश-लालू के उस गुरु की कहानी, जिन्होंने हिंदुस्तान की हुकूमत को हिलाकर रख दिया
1970 के दशक में देश आपातकाल की तरफ बढ़ रहा था, दूसरी ओर बिहार में जेपी आंदोलन के दौरान एक नई राजनीतिक पीढ़ी जन्म ले रही थी. लालू और नीतीश इसका हिस्सा थे. पटना विश्वविद्यालय में छात्र नेता लालू हाजिरजवाब थे और नीतीश रणनीतिक सोच वाले नौजवान. इनकी इन्हीं खूबियों ने इन्हें जेपी का करीबी बना दिया था.
Hindi