बेटी की कमाई खाता है... ताने देते थे गांववाले, तो टेनिस प्लेयर बेटी पर दाग दीं दनादन गोलियां, पिता का कबूलनामा
पिता दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी राधिका टेनिस खिलाड़ी थी. कई ट्रॉफी जीत चुकी थी. कुछ समय पहले कंधे की चोट के कारण उसने खेल छोड़कर अपनी टेनिस एकेडमी खोली थी. मैं जब भी दूध लेने वजीराबाद गांव जाता था तो लोग मुझे ताने मारते थे कि मैं बेटी की कमाई खा रहा हूं.
Hindi