Kawad Yatra: UP में कांवड़ रूट पर ढकी जा रहा शराब की दुकानें, SP नेता ने बिक्री बंद करने की मांग
Kawad Yatra: कांवड़ियों की सुविधाओं का हर संभव तरीके से ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के अनुरूप तैयारी की गई हैं. इसी बीच UP में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को पर्दे से ढका जा रहा है.. वहीं SP नेता एसटी हसन ने शराब बिक्री बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि पर्दा लगाकर मीट शॉप भी चलाई जा सकती है... #KanwarYatra2025 #KanwarYatra #UPNews #KawadYatra #Sawan2025 #STHassan
Videos