बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली माया का बेटा क्यूटनेस में नहीं हैं तैमूर और जेह से कम, लुक में हैं पापा युवराज सिंह की कॉपी

हाल ही में वह एक इवेंट में स्पॉट हुए थे, जहां उनके दोनों बच्चे भी नजर आए. युवराज और हेजल की खूबसूरती का क्या ही कहना, लेकिन वो अपने बच्चों की अपीयरेंस के आगे फीके नजर आए. कपल के बेटे ओरियन ने टक्सीडो सेट तो बेटी आरा ने लाइट पिंक रंग की ड्रेस पहनी हुई थी.

Hindi