अजय देवगन ने ठुकराई थी संजय लीला भंसाली की 158 मिनट की ये फिल्म, बनी ब्लॉकबस्टर, कमाए 362 करोड़ रुपये
अजय देवगन बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो कॉमेडी और एक्शन दोनों के ही पंच में माहिर हैं. लेकिन आप जानते हैं एक ऐसी भी फिल्म है जिसे उन्होंने ठुकराया था और उसने 362 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जानते हैं नाम?
Hindi