प्रतापगढ़ में शिक्षा को नई दिशा, 200 स्कूलों का हुआ युग्मन
ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के सभी ब्लॉकों से 200 परिषदीय विद्यालयों को युग्मन प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इन स्कूलों का चयन अपर्याप्त छात्र संख्या और संसाधन की कमी को ध्यान में रखकर किया गया। युग्मन योजना के तहत छात्र और शिक्षक नजदीकी बेहतर संसाधन वाले स्कूलों में भेजे जाएंगे, ताकि उनकी शिक्षा और विकास बेहतर हो सके।
टीम द्वारा सूची बनाकर किया गया सत्यापन
इस प्रक्रिया के लिए जिला अधिकारी (डीएम) ने सीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने बीईओ से स्कूलों की सूची प्राप्त कर सत्यापन कराया।
रिपोर्ट शासन को भेजी
सत्यापन के बाद बीएसए ने 200 विद्यालयों का युग्मन कर शासन को रिपोर्ट भेजी है, ताकि योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
The post प्रतापगढ़ में शिक्षा को नई दिशा, 200 स्कूलों का हुआ युग्मन appeared first on World's first weekly chronicle of development news.
News