टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर: ताना, रील या... क्या हैं वे 3 सवाल अनसुलझे सवाल, जो पुलिस को कर रहे परेशान
जिस पिता ने अपनी बेटी को पाल-पोसकर इतना बढ़ा किया, उसे पढ़ाया, लिखाया और बढ़िया टेनिस प्लेयर भी बनाया, आखिर उसी बेटी पर गोली दागते हुए पिता का मन क्यों नहीं पसीजा. ऐसी कौन सी नफरत थी कि ग्रुरुग्राम में पिता ने अपनी बेटी राधिका यादव की जान ले ली.
Hindi