राधिका यादव हत्याकांड: गुरुग्राम कोर्ट में हुई हत्यारे पिता की पेशी, पुलिस को 1 दिन की मिली रिमांड

सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, 'राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और उनके पिता इससे खुश नहीं थे. हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

Hindi