'टेकऑफ के कुछ सेकंड में ही बंद हो गए थे दोनों इंजन', एयर इंडिया क्रैश की जांच रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान में ईंधन आपूर्ति को नियंत्रित करने वाले फ्यूल कटऑफ स्विच एक के बाद एक सेकंड के अंदर ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ की स्थिति में चले गए. इसके कारण दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया और वे बंद हो गए.

Hindi