हमलोग अब जाएं कहां?' जंगपुरा में रेलवे ने लगाई नोटिस, 12 जुलाई तक झुग्गी गिराने का आदेश
झुग्गी में रह रही बेबी कहती हैं, '35 साल से यहां रह रहें हैं, अब रेलवे कहती है की इसे गिरा देंगे. हम क्या करें अब, कहाँ जाएं, हमारे बच्चों का तो अब भविष्य खराब हो जाएगा.'
Hindi