'पहना दे मुझे हरी-हरी चूड़‍ियां', सावन पर 16 श्रृंगार हो जाएगा पूरा, जब हाथों में सजेंगी ये खूबसूरत बैंगल्‍स

Green Bangles Style for Sawan 2025: सावन में हरे रंग का खास महत्व होता है. हरे रंग को प्रेम, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. महिलाएं हरे रंग की आउटफिट्स से लेकर हरे रंग की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं.

Hindi