न दूल्हा-न दुल्हन, बड़े शहरों में हो रहे Fake Wedding Celebrations, वायरल हुआ Invitation, शामिल होने के लिए देनी पड़ेगी फीस
दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में शुरू हुआ यह चलन सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है. हाल ही में, ऐसे ही एक आयोजन का इंविटेशन ऑनलाइन वायरल हुआ है, और कई लोग इस कॉन्सेपट को बेतुका कह रहे हैं.
Hindi