वो 'जीरो बजट' फिल्म, जिसे शूट करने में नहीं खर्च हुआ एक भी पैसा, मेकअप, लोकेशन, एक्टर सब थे फ्री...जानते हैं नाम?

अब तक आपने कई बिग बजट फिल्मों के बारे में सुना होगा. बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जो 200 से लेकर 1000 करोड़ के बजट तक में बनी हैं. पर क्या आपने कभी कोई ऐसी फिल्म के बारे में सुना है, जिसे बनाने में एक रुपए का भी खर्च नहीं आया.

Hindi