बरसात में अलमारी की सीलन से कपड़ों में आ जाती है नमी? एक बार इस 10 रुपए की चीज को देख लीजिए आजमाकर

Dampness In Clothes: बारिश के मौसम में हवा में बहुत ज्यादा ह्यूमिडिटी हो जाती है. इस ह्यूमिडिटी के कारण कपड़े भी सिलने लगते हैं और पहनने पर गीले महसूस होते हैं. ऐसे में इस सीलन को दूर करने के लिए यह नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है.

Hindi