Bihar अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेगा? Bihar Police पर Chirag Paswan, Vijay Sinha का बड़ा सवाल
Chirag Paswan on Bihar Killings: बिहार में बढ़ते अपराध और हत्याओं ने सियासत को गरमा दिया है! उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार पुलिस को कमजोर बताते हुए बालू, जमीन और शराब माफिया के गठजोड़ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कमजोरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, लेकिन अब त्वरित कार्रवाई हो रही है। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री और LJP नेता चिराग पासवान ने अपनी ही NDA सरकार और बिहार पुलिस पर तीखा हमला बोला
Videos