घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी मामले में रामप्रस्‍थ ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 681 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

ईडी के मुताबिक अटैच की गई संपत्तियों में गुरुग्राम के सेक्टर 37डी, 92 और 95 में फैली करीब 226 एकड़ की दो कॉलोनियां और गांव बसई, गदौली कलां, हयातपुर और वाजीरपुर में मौजूद करीब 1700 एकड़ जमीन शामिल है.

Hindi