एमटेक ऑटो ग्रुप पर ईडी ने कसा शिकंजा, 588 करोड़ की संपत्तियों को किया अटैच

एमटेक ऑटो ग्रुप की कंपनियों और प्रमोटर अरविंद धाम से जुड़ी 588 करोड़ रुपये की अटैच संपत्तियों में हरियाणा के यमुनानगर जिले के हुंदे वाला, रतौली और कंसापुर गांवों में 28 एकड़ जमीन और पंचकूला जिले के कोट और खांगेसरा गांवों में 67.5 एकड़ जमीन शामिल है.

Hindi