'दृश्यम' फिल्म से प्रेरित शख्स ने इंश्योरेंस के पैसों के लिए सासू मां की हत्या की

यह मामला सिद्दीपेट जिले के पेद्दामासनपल्ली गांव का है, जिसने पूरे इलाके के लोगों को हैरान कर दिया है. आरोपी कही पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है. उसने कथित तौर पर इस साल मार्च में अपनी सास रामाव्वा के नाम पर डाकघर और एसबीआई से कई बीमा पॉलिसी ली थीं.

Hindi