लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित के बीच आपसी लेन-देन के चलते बिगड़े रिश्ते, एक हुए गोदारा और बरार
गोल्डी बरार और रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई की सबसे खास माने जाते थे. लॉरेंस के कहने पर ही रोहित गोदारा पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का पूरा काम देखता था लेकिन अब सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन की वजह से गैंग में डिस्पुट हो गया है.
Hindi