नकाब फिल्म के ‘एक दिन तेरी बाहों में’ से हुई फेमस, बॉबी देओल और अक्षय कुमार के साथ किया काम, अब पहचानना होगा मुश्किल

‘नकाब’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मॉडल से एक्ट्रेस बनी उर्वशी शर्मा को ‘एक दिन तेरी बाहों में’ गीत से दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में उनकी आकर्षक मौजूदगी और डायलॉग डिलीवरी ने खास पहचान दिलाई.

Hindi