Air India Plane Crash Report की बीच pilots की रिकॉर्डिंग से गलती का लगा था सही अनुमान? | Ahmedabad
Air India Plane Crash Report: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में पायलट्स के बीच हुई बातचीत से पता चलता है कि टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजनों के फ्यूल कंट्रोल स्विच 'कट-ऑफ' पोजिशन में चले गए, जिससे विमान में पावर की कमी हुई और वह क्रैश हो गया। एक पायलट ने दूसरे से पूछा, "तुमने कट-ऑफ क्यों किया?" जिसका जवाब था, "मैंने नहीं किया!" क्या यह हादसा पायलट की गलती थी या कुछ और?
Videos