जब राकेश रोशन ने अपनी बेटी से छीन लिए थे क्रेडिट कार्ड और पैसे, पीछे लगा दिए थे बॉडीगार्ड, शराब की लत ने बर्बाद कर दी थी सुनैना रोशन की जिंदगी
सुनैना ने बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने के बाद मेरी हालात ऐसी हो जाती थी, कि मुझे याद नहीं रहता कि मैंने पिछले दिन में क्या किया. फिर इस बारे में मैंने अपने पेरेंट्स को बताया और कहा कि मैं इन सब चीजों से निकलना चाहती हूं.
Hindi