ऐसी खुशी किस काम की! पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से किया स्नान | Assam News
असम के नलबाड़ी जिले के माणिक अली ने पत्नी से तलाक के बाद अनोखे अंदाज़ में दूध से नहाकर खुशी मनाई.वायरल वीडियो में अली ने कहा, "मैं आज़ाद हो गया," और पत्नी पर कई बार प्रेमी संग भागने का आरोप भी लगाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पत्नी पहले भी दो बार भाग चुकी थी, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया. अली ने बताया कि वकील से तलाक की पुष्टि मिलते ही उन्होंने अपनी आज़ादी का जश्न दूध से नहाकर मनाया.
Videos