कांवड़ियों के सात्विक भोजन के लिए विश्व हिंदू परिषद ने शुरू की पहल, बांट रहे सनातनी स्टीकर
वीएचपी ने बवाना में उन दुकानों, रेस्तरां, और किराना स्टोर्स पर “सनातनी स्टीकर” लगाने की शुरुआत की है, जो केवल शाकाहारी और सात्विक भोजन प्रदान कर रहे हैं. इन स्टीकरों पर “गर्व से कहो हम हिंदू हैं” और “सनातनी व्यापारिक संस्थान” जैसे नारे अंकित हैं.
Hindi