आतंकी घटना में सहारा छिन गए पीड़ितों के लिए J&K सरकार ने बढ़ाए हाथ, LG मनोज सिन्‍हा ने 40 परिवारों को बांटे नियुक्ति पत्र

आतंकी घटनाओं में अपने किसी करीबी को गंवा चुके जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों के लिए रविवार का दिन एतिहासिक था जब लेफ्टिनेंट जनरल (एलजी) मनोज सिन्‍हा ने उन्‍हें अप्वाइंटमेंट लेटर्स सौंपे.

Hindi