मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले स्टार्टअप xAI में टेस्ला करेगी निवेश? शेयरहोल्डर्स करेंगे फैसला

xAI ने ही एआई चैटबॉट ग्रोक को विकसित किया है. xAI के लॉन्च होने के बाद से ही मस्क ने अपने इस एआई स्टार्ट-अप और अपनी आंखों के दो तारे- SpaceX और टेस्ला के बीच संभावित तालमेल की शुरुआत की है.

Hindi