एक्ट्रेस सरोजा देवी का 87 की उम्र में निधन, 70 साल में 200 फिल्मों में किया था काम, दिलीप कुमार के साथ भी आई थीं नजर
इंडियन सिनेमा की महान हस्तियों में से एक एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. "अभिनय सरस्वती" और "कन्नड़थु पैंगिली" जैसे नामों से प्रसिद्ध, वह दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख हस्ती थीं.
Hindi