‘बच्चा आ गया भाई’: कोडवर्ड में चल रहा हैदराबाद का गांजा नेटवर्क, एक पति-पत्नी तो 4 साल के बेटे के साथ खरीदने पहुंचे
Hyderabad IT Hub ganja Distribution: एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट (EAGLE) के अधिकारियों ने शनिवार को ऑपरेशन चलाया और 14 लोगों को गांजा खरीदते हुए पकड़ा. उन्हें उपचार और रिहैब के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा गया है.
Hindi