जोड़े को बैलों की तरह बांधकर घुमाया... ऐसी क्या खता? | Viral Video | Odisha | SHORTS | NDTV India
ओडिशा के कोरापुट जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक ही गोत्र में शादी करने पर एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने बैलों की तरह जुए से बांधकर सज़ा दी. यह मामला नारायणपटना ब्लॉक के पेडा इटिकी गांव का है, जहां कंगारू अदालत ने इस जोड़े को जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया और उनके कंधों पर हल लादकर खेतों में काम करवाया.
Videos