फ्रांस: दूसरे कैदी के बैग में छिपकर जेल से भागा था अपराधी, 3 दिन में फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार

France Prison Break: साथी कैदी के बैग में छिपकर भागा हुआ कैदी संगठित अपराध से जुड़े संदिग्ध संबंधों सहित कई अपराधों के लिए सजा काट रहा है. अच्छी बात यह है कि उसे फरार होने के 3 दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Hindi