भारत के ‘दानवीर’ जमशेदजी जीजाभाई, जिन्हें अंग्रेजी हुकूमत से मिली थी ‘नाइट’ और ‘बैरोनेट’ की उपाधि

जमशेदजी जीजाभाई 19वीं सदी के एक प्रसिद्ध भारतीय व्यापारी और सामाजिक सुधारक थे, जिन्हें सर जमशेदजी जीजाभाई (प्रथम बैरोनेट) के नाम से भी जाना जाता है. वे भारत के पहले बैरोनेट थे, जिन्हें ब्रिटिश साम्राज्य ने उनकी परोपकारी सेवाओं के लिए ‘नाइट’ और ‘बैरोनेट’ की उपाधि से सम्मानित किया था.

Hindi