मोहित सूरी -“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखकर ही सोचा था निर्देशक बनूंगा”
मोहित सूरी कहते हैं कि महेश भट्ट और यशराज फिल्म्स की फिल्मों की “स्कूलिंग” बिल्कुल अलग है. यह पहली बार है कि भट्ट कैंप के किसी निर्देशक ने यशराज फिल्म्स में निर्देशन किया है.
Hindi